News

Xiaomi HyperOS – एमआईयूआई को हटाके हाइपरओएस को लाने वाला है श्याओमी, पर क्यू आइए जानिए!

एक बहुत बड़ा न्यूज़ निकाल कर आ रहा है श्यओमी की तरफ से क्योंकि क्योंकि श्यओमी अपना सबसे बड़ा यूआई को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह रहा है। हां आप लोगों ने सही सुना श्यओमी का खुद का यूआई एमआईयूआई अभी आने वाले श्यओमी के सीरीज के साथ बंद होने जा रहा है। आपको पता रहेगा एमआईयूआई बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एक यूआई था और जिसके यूजर एक्सपीरियंस इंडिया में तो उतना ज्यादा अच्छा नहीं था लेकिन बाहर बहुत ही ज्यादा बढ़िया देखने को मिला था।

Xiaomi HyperOS

श्यओमी के में आईयूआई वर्जन 1 सबसे पहले 16 अगस्त 2010 में रिलीज हुआ था एंड्रॉयड वर्जन 2.1 के साथ। लेकिन अभी तक शाओमी ने अपना मी यूआई के यूनिवर्सल यानी की परसों नंबर 14 को रोल आउट करने के बाद इस यूआई को बंद करने जा रहा है। और इसके बदले सामने अपना नया यूआई को इंट्रोड्यूस करवाइए जिसका नाम है श्यओमी हाइपरओएस।

यह नाम कुछ सुना सुना लग सकता है आपको क्योंकि वैसा ही नाम एक पहले से है जिसका नाम है हार्मनी तो इस इसके बारे में शायद बहुत सारे लोगों को नहीं पता रहेगा क्योंकि यह वॉइस इंडिया में अभी के लिए फिलहाल नहीं आता है क्योंकि यह हुआवेई के यूआई है।

और अभी कुछ खबर के अनुसार यह यूआई यानी की श्यओमी हाइपरओएस श्यओमी 14 सीरीज में आने वाला है बहुत ही जल्द एमआईयूआइ को रिप्लेस करते हुए। और यह यूआई काफी सिमिलर है मआईयूआई की तरह। कुछ रयूमर्स के अनुसार इस अपडेट को आने में अभी समय लगने वाला है। और बताया जा रहा है यूआई श्यओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में पहले रोलिंग आउट होगा उसके बाद पुराने स्मार्टफोन में।

वैसे में आई यू आई को बदल के सामने अपना हाइपर आस यूआई किस लिए लांच कर रहा है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है ऑफीशियली रिलीज होने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इस यूआई को बदलकर दूसरे यूआई को क्यों अपडेट किया जा रहा है। मुई का यूजर एक्सपीरियंस उतना भी ज्यादा अच्छा नहीं है जितना बाहर के देशों में देखने को मिलता है। यह एक बहुत बड़ा रीजन हो सकता है इस यूआई को बदल के नया यूआई को रिप्लेस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker