WhatsApp ने ‘view once’ फीचर्स को वॉइस मैसेज पर इनेबल कर दिया, अब वॉइस मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगा
व्हाट्सएप का इस वीक काफी ज्यादा बिजी चल रहा है क्योंकि कुछ समय पहले ही मेटा अपने पॉप्युलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग करते टाइम स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स को इंट्रोड्यूस कराया है और साथ में नया तब फीचर्स को भी इंट्रोड्यूस कराया है। लेकिन अभी व्हाट्सएप अपने वॉइस मैसेज पर व्यू ऑनस फीचर्स को इनेबल करने जा रहा है जो कि अभी कुछ ही बेटा यूजर्स को मिल भी चुका है।

आपको पता रहेगा व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले अपने मीडिया सेंडिंग पर व्यू ऑनस फीचर्स इनेबल क्या था। ऑप्शन के माध्यम से आप किसी भी मीडिया फाइल को सेंड करने के बाद कोई भी रिसीवर उसे मीडिया फाइल को एक बार ओपन करते ही वह ऑटोमेटेकली डिसएप्ल हो जाता था। और अभी यह से फीचर्स वॉइस मैसेज पर भी होने वाला है यानी कि आप किसी भी यूजर को वन टाइम के लिए ऑडियो मैसेज सेंड कर सकते हो जिससे कोई भी रिसीवर एक बार उसे ऑडियो को सुनने के बाद वह मीडिया फाइल ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाएगा।
और अच्छी बात यह है कि यह फीचर्स व्हाट्सएप एंड्राइड एंड आईओएस यूजर दोनों के लिए अवेलेबल करने वाला है। अभी यह फीचर्स बेटा वर्जन के साथ अवेलेबल है। एंड्रॉयड वर्जन 2.23.21.15 और 2.23.22.4 में यह फीचर्स अवेलेबल देखने को मिलने वाला है। लेकिन आईओएस यूजर्स के लिए बेटा वर्जन 23.21.1.73 वर्जन में यह फीचर्स अवेलेबल देखने को मिल जाएगा।
मेटा व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप में बहुत सारे बदलाव करने जा रहा है जिसके बारे में हम लोगों ने पहले भी डिस्कस किया है जैसे कि अभी फिलहाल व्हाट्सएप में तब वाले फीचर्स अनेबल हो चुका है हर एक पब्लिक यूजर के लिए। अगर आपको यह फीचर अभी तक नहीं मिला है तो आप व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा भी व्हाट्सएप में अभी बहुत ही जल्द और भी कई सारे फीचर्स आने वाला है। अगर आप व्हाट्सएप के रिलेटेड और भी न्यूज़ पाना चाहते हैं तो SuperGadge को फॉलो करिए।