News

Whatsapp intruducing bottom Tab fatures, व्हाट्सएप में आया नया फीचर्स कोनसा है यह फीचर्स?

Whatsapp में फाइनली अपना बेटा अपडेट पब्लिकली रोलिंग आउट करना स्टार्ट कर दिया है यानी की जो व्हाट्सएप में बॉटम टेब आइकॉन वाले फीचर्स है उसको अभी पब्लिक अपडेट रोलिंग आउट हो चुका है। अगर आप एक बेटा यूजर है तो आपको पता रहेगा कि कुछ दिन पहले से व्हाट्सएप अपने अप के अंदर एक नए फीचर्स को इंट्रोड्यूस कराया था जिसमें वह बॉटम साइड वाले एरिया में थोड़ा सा छोटा बार क्रिएट किया था जिसमें कुछ टैब आइकॉन के साथ-साथ उसके नीचे वार्ड में लिखा हुआ देखने को मिला था तो वही फीचर्स अभी पब्लिक यूजर यानी कि नॉर्मल यूजर के लिए भी अवेलेबल कर दिया गया है।

Whatsapp new features

Whatsapp new features

यह अपडेट व्हाट्सएप के 2.23.20.76 वाले वर्जन के साथ प्ले स्टोर में आ चुका है Android यूजर के लिए एंड सेन फीचर्स iOS यूजर के लिए भी अवेलेबल हो चुका है। इस फीचर के माध्यम से आपको व्हाट्सएप के नीचे अलग-अलग टैब देखने को मिलने वाला है एक पहले आपको “चैट्स” नाम के ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके बाद “अपडेट्स” उसके बाद “कम्युनिटीज” और लास्ट में “कॉल्स” नाम की यह चार टैब बॉटम साइड में अवेलेबल देखने को मिल जाता है।

Whatsapp tab icon features

सिर्फ यही नहीं इस टैब के ऊपर आपको पॉप अप स्टाइल में अगर कुछ भी नया चैट आता है तो यह आपको नंबर दिखाता है। जितना नया मैसेज आयेगा उतना नंबर दिखाता है। अपडेट्स में ग्रीन टिक अवेलेबल देखने को मिलता है अगर कोई भी नया व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है तो। उसके अलावा भी अगर कोई कॉल करता है यानी कि मिस कॉल करता है तभी यह पॉप अप स्टाइल ग्रीन इफेक्ट देखने को मिलने वाला है।

Whatsapp screenshare

व्हाट्सएप के इस न्यू फीचर्स में आपको फुली रोलिंग आउट होने को देखने को मिल जाता है वीडियो कॉलिंग में स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स। यानी कि अभी आप लोग वीडियो कॉलिंग करते टाइम किसी भी समय स्क्रीन शेयर कर सकते हैं बिल्कुल गूगल में की तरह। स्किन केयर फीचर्स में आपको बस वीडियो कॉलिंग के नीचे स्क्रीनशॉट ऑप्शन को वन टैप करना पड़ता है उसके बाद आप इस फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी परसों को चाहे तो आप अपने स्क्रीन शेयर करके कुछ भी दिखा सकते हो।

Whatsapp video call features

अभी व्हाट्सएप वीडियो कॉल में एचडी फीचर्स भी आगे है जिसके माध्यम से आप एचडी वीडियो कॉल कर पाओगे और जो कम्युनिकेशन सिस्टम है उसको और भी ज्यादा स्ट्रांग किया गया है इस वजह से व्हाट्सएप में कॉलिंग करते समय जो नेटवर्किंग प्रॉब्लम आता है वह और भी ज्यादा क्लियर और क्रिस्टल सुनाई देने वाला है। अगर आप एक Android यूजर हो तो आप अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हो और अगर आप एक iOS यूजर हो तभी आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो अपने एप स्टोर पर इस ऐप को अपडेट करके।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker