War 2 shooting update – डायरेक्टर अयान मुखर्जी अभी स्पेन में शूटिंग शुरू कर दिया है
मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म वार 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी स्पेन में एक कर सीक्वेंस को शूटिंग करते वक्त स्पॉट किया गया है। यानी कि आने वाला फिल्म वार 2 का जो शूटिंग है वह अभी स्टार्ट हो चुका है। वर 2 मूवी को 24th जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा और अभी से ही इसका जो शूटिंग है वह शुरू हो चुका है। यह मूवी इंडिया का बिगेस्ट फिल्म होने वाला है जिसमें दो बड़े सुपरस्टार को देखने को मिलने वाला है एक है रितिक रोशन और दूसरा है जूनियर एनटीआर।

इस मूवी के फ्री प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है मतलब पूरा नहीं हुआ है। लेकिन अभी से इसका जो शूटिंग है वह शुरू हो चुका है और कुछ ऐसे कर एक्शन सीक्वेंस को शूट किया जा रहा है स्पेन में अलग-अलग जगह पर। बताया जा रहा है यह शूटिंग अभी 21st अक्टूबर तक चलने वाला है स्पेन में। यानी की मूवी के अंदर जो एक्शन सीक्वेंस है वह मैसिव लेवल पर देखने को मिलेगा जिसको देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुछ खबर के माने तो वर 2 के शूटिंग सिर्फ स्पेन में ही नहीं ग्लोबल और भी बहुत सारे अलग-अलग जगह पर किया जाएगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस मूवी के एक्शन सीक्वेंस को लेकर बहुत ही ज्यादा केयरफुल है और इसलिए मूवी के जो एक्सचेंज सीक्वेंस है वह और भी ज्यादा हाई लेवल पर जाने वाला है।
वर 2 के स्टार कास्ट में रितिक रोशन जूनियर एनटीआर कियारा आडवाणी साबिर अहलूवालिया और और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिलने वाला है। इस मूवी को डायरेक्ट कर रहा है पॉपुलर डायरेक्टर और मुखर्जी। और इस मूवी के स्क्रिप्ट को राइट किया है आदित्य चोपड़ा ने। यह मूवी यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का एक मूवी होने वाला है जिसको हिंदी के अलावा भी तमिल तेलुगू मलयालम एंड कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। यह मूवी 2025 में रिपब्लिक डे के के समय रिलीज होने वाला है। क्या आप भी इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं कमेंट करके बताइए।