NewsSportsWorld News

NZ vs IND: कैसा है स्कोरबोर्ड का हल आइए जानते हैं

आज यानी की 22nd अक्टूबर 2023 को न्यूजीलैंड वर्सेस इंडिया की इस मैच में पहली बात न्यूजीलैंड की तरफ से देखने को मिला है। कैसा चल रहा है यह मैच सारे अपडेट्स आपको देने वाले हैं इस आर्टिकल में। आज के इस मैच में न्यू पहले कुछ ही बोल में अपना एक विकेट खो चुका है। इंडिया इस मैच के दौरान काफी जबरदस्त बोलिंग करते हुए नजर आ रहा है जिस वजह से काफी कम रन न्यू जीलैंड को करने दिया है अभी तक।

जानकारी के लिए बता दे इस मैच में पहले बैटिंग करने न्यू उतरा है और अभी 20 ओवर होने जा रहा है और इस 20 ओवर के अंदर 2 विकेट गिर चुका है। रन की बात करें तू 18 ओवर के अंदर 74 रन किया है न्यूजीलैंड ने। इस जबरदस्त खेल में न्यूजीलैंड क्रिकेटर देवों कन्वे कूची समय के अंदर अपना फास्ट विकेट हो चुका है।

लेकिन वहीं पर इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक करके विकेट लिया है इस 20 ओवर के अंदर। बोलिंग की बात करें तू जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिलाकर टोटल 5 जान अपना बॉलिंग कर चुका है।

लेकिन दूसरी तरफ बैटिंग में अभी तक विल यंग रचित रविंद्र और डायल माइकल ले बैटिंग में उतर चुका है। और जैसे कि बताया इस खेल के पहले कुछ ही समय के अंदर देवों कन्वे अपना खुद का विकेट खो चुका है मोहम्मद सिराज के बॉलिंग के चलते। अनु वहीं पर विल यंग भी अपना नेक्स्ट विकेट खो चुका है मोहम्मद शमी के बॉलिंग के चलते।

NZ vs IND scoreboard

पॉइंट टेबल्स की बात किया जाए तो स्टेबल के एकदम टॉप पर न्यूजीलैंड और इंडिया खड़ा है और इन दोनों के बीच ही अभी एक जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है। इन दोनों टीम के पास 8 पॉइंट्स है। उसके बाद इस पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका 6 पॉइंट के साथ थर्ड पर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 4 और 5 नंबर पर है इस पॉइंट टेबल में वह भी 4 पॉइंट्स के साथ। और लास्ट में बांग्लादेश नीदरलैंड श्रीलंका इंग्लैंड और अफगानिस्तान दो-दो पॉइंट के साथ इस पॉइंट टेबल पर एकदम नीचे की तरफ है। खेल को खत्म होने में अभी बहुत टाइम है लेकिन आप अपना राय अभी कमेंट करके बता सकते हैं।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker