Leo Review: कैसा है थालापाठ्य विजय स्टारर लियो आइए जानते हैं! क्या यह मूवी LCU का पार्ट है?
फाइनली द मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो थिएटर में रिलीज हो चुका है और कहीं-कहीं पर तो इस मूवी का फास्ट शो 3:00 a.m. स्टार्ट हो चुका है। इस मूवी के रिव्यू देने से पहले यह क्लियर कर दूं कि इस आर्टिकल में आपको कहीं पर भी कोई भी स्पॉयलर नहीं मिलेगा। लियो थालापाठ्य विजय के मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म आज यानी की 19 अक्टूबर 2023 में रिलीज हो चुका है थिएटर में और इसका जो रिव्यू है वह काफी ज्यादा पॉजिटिव निकाल के आ रहा है।

Leo Review
इस मूवी के स्टार कास्ट में थालापाठ्य विजय त्रिशा कृष्णन संजय दत्त अरुण सरजा और सूर्य जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखने को मिलता है। पहले ही शुरू करते हैं इसकी स्टोरी से ओवरऑल जो स्टोरी है वह काफी जबरदस्त देखने को मिला है इस मूवी के फास्ट आप आपको इंट्रोड्यूस करवाता है मूवी के कैरेक्टर को जिससे आप मूवी के अंदर और भी ज्यादा गहराई में घुस सकते हो। सिनेमैटोग्राफी मूवी के अंदर काफी जबरदस्त देखने को मिला है और वीएफएक्स साथ में सीजीआई भी काफी हाई क्वालिटी का देखने को मिल जाता है।
सीजीआई की बात हो रहा है तो आपको बता दे इस मूवी के अंदर एक गी से बना हुआ हाइना को देखने को मिलता है जिसको देखने में काफी ओरिजिनल लगता है और उसके साथ थालापाठ्य विजय का जो फाइटिंग सीन है वह गूसेबंपला देने वाली सीक्वेंस है। और यह सारी एक्सपीरियंस आप तभी कर पाओगे जब अब इस फिल्म को डायरेक्टली थिएटर में जाकर देखोगे।
#LEO Early Review
— taran adarsh (@taran_adrsh_) October 19, 2023
B L O C K B U S T E R: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#LokeshKanagaraj has delivered a masterpiece, an exhilarating blend of emotion and mass action
This year belongs to the #Thalapathy @actorvijay 👑 #Sanjaydutt #Arjun & rest were great
DON'T MISS IT !#LeoReview #LeoFDFS pic.twitter.com/p6Ywknk6VD
सिर्फ यह सीक्वेंसी नहीं इस मूवी के अंदर जो बैकग्राउंड म्यूजिक है वह भी काफी जबरदस्त देखने को मिला है जो की मूवी के साथ-साथ आपको काफी थ्रिलर फील दिलाने वाला है। मूवी के स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है और बहुत सारे लोगों का यह कहना है यह अनऑफिशियल रीमेक है ए हिस्ट्री ऑफ़ वायलेंस हॉलीवुड मूवी का। इस बारे में कमेंट नहीं करूंगा लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि इस मूवी में जो स्टोरी देखने को मिलता है वह थोड़ा अलग और और भी एडवांस लेवल का देखने को मिलता है।
सिर्फ यही नहीं मूवी के अंदर सबसे बड़ा ट्वीट यह है कि यह मूवी फाइनली एलसीयू का ही एक पार्ट है। यानी कि यह मूवी भी वही विक्रम और कैथी जैसे मूवी से जुड़ा हुआ देखने को मिलने वाला है। वैसे ट्विटर की रिव्यू की बात करें तो ज्यादातर लोग लियो के सपोर्ट में है यानी कि लियो के ओवरऑल रिव्यू का भी पॉजिटिव देखने को मिला है। तो आप यह जरूर कह सकते हैं कि ली ओ सिनेमा में देखने के लिए एकदम वर्थ है।
- डायरेक्टेड बाय लोकेश किंगराज।
- प्रोड्यूस्ड बाय ललित कुमार।
- को प्रोड्यूस्ड बाय जगदीश पलानीसामी।
- म्यूजिक बाइ अनिरुद्ध रविचंद्र।
- सिनेमैटोग्राफी बाय मनोज परमहंस।
- एडिटेड बाय फिलोमिन राज।
- प्रोडक्शन कंपनी बाय सेवन स्क्रीन स्टूडियो।
- डिसटीब्युटेड बाय मल्टीपल डिस्ट्रीब्यूटर्स इन मल्टीपल रीजनल।
रेटिंग – 4/5 स्टार
लियो से जुड़े सब न्यूज़ पाने के लिए SuperGadge को फॉलो करिए।