Leo box office collection day 3 – लिओ सुनामी रुकने का नाम नही ले रहा है
लिओ मूवी को रिलीज हुए 4 दिन होने वाला है और अभी इस मूवी का डे 3 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट का अर्ली एस्टीमेट निकाल कर आ चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मूवी के बजट करीब 200 करोड रुपए था। और यह मूवी डे 1 में वर्ल्डवाइड लेवल पर 148.5 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है वह भी ग्रॉस लेवल पर। यानी की ओवरऑल यह मूवी रिलीज होने के 1 दिन के अंदर ही इस मूवी के बजट का 3/4 अंश कलेक्ट कर चुका है।

Leo box office collection day 3
डे 2 की बात किया जाए तो यह मूवी दे तू में सिर्फ इंडिया से 38 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा रिपोर्ट्स निकाल कर आया है। और रिपोर्ट्स के अनुसार दे तू में सिर्फ इंडिया से 42.50 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया है। अभी बात करें डेट थी मतलब 21st अक्टूबर 2023 को यह मूवी 40 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है और बताया जा रहा है यह इंडियन नेट कलेक्शन है तो उसे हिसाब से देखा जाए तो इसका ग्रॉस कलेक्शन 45 करोड़ के आसपास हो सकता है।
यानी कि इस मूवी को रिलीज हुए 3 दिन के अंदर यह फिल्म करीब 320 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है वह भी वर्ल्डवाइड लेवल पर। शायद आपको पता रहेगा यह एक तमिल फिल्म है तो सबसे ज्यादा रिपोर्ट्स तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस से निकाल कर आया है बात करें इस 3 दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट की वह भी तमिलनाडु से।
पहला दिन यह मूवी तमिलनाडु से 27.60 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है और दूसरे डे पर 15.90 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है और थर्ड डे यह फिल्म 13.30 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। ओवरऑल सिर्फ तमिलनाडु से यह फिल्म 3 दिन के अंदर 55 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुका है।
वैसे आज संडे है यानी की 22nd अक्टूबर तो इस मूवी का अभी से जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट है वह कल से भी ज्यादा निकल कर आ रहा है मतलब प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है। वैसे यह मूवी ओवरसीज से भी काफी बढ़िया कलेक्शन करते हुए नजर आ रहा है इसके बारे में बहुत सारे रिपोर्ट्स निकाल कर आया है और लो के ऑफिशियल ट्विटर पर भी यह रिपोर्ट्स अनाउंसमेंट हो रहा है। तो इसलिए इस मूवी के रिलेटेड और भी ऐसे इंटरेस्टिंग न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिए।