Leo box office collection day 2 – विजय के फिल्म ने तोड़ा हर एक रिकॉर्ड, डे 2 का हाल क्या है!
लिओ मूवी को रिलीज हुए 3 दिन होने जा रहा है और अभी इस मूवी का डे 2 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स निकाल के आ गया है जिसके बारे में बात करेंगे। इस मूवी ने डे 2 यानी कि इस फ्राइडे को 36 करोड़ के आसपास इंडिया से नेट कलेक्शन किया है। और आप सभी को पता रहेगा यह मूवी द वन में सिर्फ इंडिया से 64.8 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया था। तो उसे हिसाब से यह मूवी 2 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से ओवरऑल 100 करोड़ से भी ज्यादा नेट कलेक्शन किया है।

Leo box office collection day 2
बात करें लो की सेकंड डे की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जैसे की बात यह मूवी डे 2 में 36 करोड़ के आसपास इंडिया से नेट कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है।
अभी बात करें तमिलनाडु की तमिलनाडु से यह मूवी डे 2 में 24 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है। उसी के साथ केरल से 6 करोड़ और एपीटीजी से भी 6 करोड़ की कलेक्शन किया है। कर्नाटक में इस फिल्म ने 4.50 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है वहीं पर ROI से 2 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकलकर आया है।
सो ओवरऑल यह मूवी इंडिया से 42.50 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आया है। इस मूवी के ओवरसीज से कोई भी रिपोर्ट्स अभी तक निकल के नहीं आया है। लेकिन ओवरसीज की रिपोर्ट्स पाने के लिए SuperGadge को फॉलो करिए।
Leo theatre occupancy day 2
अभी बात करें थिएटर ऑक्युपेंसी की लियो डे 2 में तमिल 2D से ओवरऑल 73.64% की ऑक्युपेंसी लिया है। वहीं पर तेलुगू 2D से 58.33% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। बात करें हिंदी 2D थिएटर ऑक्युपेंसी की डे 2 में लो ओवरऑल 13.57% की ऑक्युपेंसी लिया है हिंदी 2D से। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मूवी का बजट करीब 200 करोड़ रुपए के आसपास है तो इसलिए आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मूवी कितना जल्दी अपना ओरिजिनल बजट को पार करने वाला है।