Leo box office collection: डे 1, ओवरसीज कलेक्शन, लिओ रिकॉर्ड भी बनाया है
लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कलेक्शन रिपोर्ट्स आ गया है। लिओ मूवी 19 अक्टूबर 2023 में रिलीज हुआ था और इस मूवी को रिलीज हुए एक दिन से भी ज्यादा हो चुका है और अभी इसका इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एंड ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स भी निकाल के आ चुका है। यह मूवी बहुत सारे रिकॉर्ड खुदके नाम पर बना चुका है।

पहले बात करें लो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की इंडिया अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स की तो यह मूवी अपने फास्ट डी में सिर्फ इंडिया से 63 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है। ध्यान में रखना यह इंडियन नेट कलेक्शन है इसकी ग्रॉस कलेक्शन और भी ज्यादा होने वाला है।
Leo box office collection day 1
इस 63 करोड़ रूपीस में से सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिलनाडु से हुआ है बताया जा रहा है तमिलनाडु से 30 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। उसके बाद एपी-टीजी से 15 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन किया गया है। कर्नाटक से 14 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन किया गया है केरल से 11 करोड़ एंड आरओआई से 4 करोड़ के कलेक्शन किया है ऐसा अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है।
अभी बात करें इसकी ओवरसीज कलेक्शन की तो यह मूवी ओवरसीज से 66 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है। सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार यह मूवी वर्ल्डवाइड 140 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया है ऐसा एक्सपेक्टेड रिपोर्ट्स निकलकर आ रहा है।
ऑक्युपेंसी की बात किया जाए तो यह मूवी ओवरऑल सारे लैंग्वेज में काफी बढ़िया ऑक्युपेंसी लिया है थिएटर में ऐसा रिपोर्ट्स निकाल कर आ रहा है। बताया जा रहा है डी वन में तमिल 2D से यह मूवी करीब 86.92% कि ऑक्युपेंसी लिया है ओवरऑल। वहीं पर तमिल आईमैक्स में ओवरऑल 68.45% की ऑक्युपेंसी लिया है। तेलुगु 2D से ओवरऑल 85.32% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। कन्नड़ 2D से देवबंद में ओवरऑल 47.92% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है और लास्ट में हिंदी 2D से ओवरऑल 19.18% की ऑक्युपेंसी देखने को मिल जाता है।
बात करें कुछ रिकॉर्ड्स की यह मूवी 2023 में बिगेस्ट ओपनिंग लिया है तमिलनाडु में यानी कि अभी यह मूवी ओपनिंग डे की रिकॉर्ड बना चुका है तमिलनाडु में। कर्नाटक में ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग अपने नाम कर चुका है वह भी कॉलिवुड का कोई मूवी। केरल में भी बिगेस्ट ओपनिंग ले चुका है। बिगेस्ट ओपनिंग एपीटीजी में 2023 में कर चुका है वह भी एक कॉलिवुड मूवी। यह मूवी वर्ल्डवाइड लेवल पर बिगेस्ट ओपन ले चुका है 2023 में वह भी एक इंडियन मूवी। इस मूवी के बारे में हर एक इनफॉरमेशन जानने के लिए SuperGadge को फॉलो करिए।