Leo advance booking reports, ओपनिंग डे में कितने का कलेक्शन करेगा आइए जानते हैं!
थालापाठ्य विजय स्टारर लियो मूवी के एडवांस बुकिंग बहुत दिन पहले से स्टार्ट हो चुका है ओवरसीज मार्केट में लेकिन उसी के साथ अभी कुछ दिन पहले ही इस मूवी का एडवांस बुकिंग इंडिया में भी स्टार्ट हो चुका है। और इंडिया में स्टार्ट होने के बाद इस मूवी के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स काफी जबरदस्त निकलकर आ रहा है। तो यहां पर हम ओवरसीज कलेक्शन के साथ-साथ इंडिया एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के बारे में बात करेंगे।

Leo advance booking reports
लियो के एडवांस बुकिंग ओवरसीज से सिर्फ यूएस और यूएइ से ही 1 मिलीयन डॉलर्स से ज्यादा कलेक्शन कर चुका है। और इस मूवी का जो एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स है वह ओवरसीज से काफी जबरदस्त निकलकर आ रहा है वैसे भी यह मूवी ओवरसीज के मामले में बहुत सारे रिकॉर्ड को तोड़ चुका है और बहुत सारे नया रिकॉर्ड अपने नाम पर बना चुका है। इस मूवी ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में जवान जैसे मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है।
अभी बात करें इंडिया एडवांस बुकिंग की तो लो फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में सिर्फ तमिल लैंग्वेज में 2D से 26 करोड़ से भी ज्यादा ग्रॉस एडवांस बुकिंग कलेक्शन कर चुका है। तमिल आईमैक्स से ओवरऑल 70 लाख रुपीस से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है। तेलुगु 2D से करीब करीब 3 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। और हिंदी 2D 20 लाख के आसपास कलेक्शन किया है।
इस मूवी ने इस एडवांस बुकिंग के माध्यम से करीब 1528000 प्लस टिकट सोल्ड आउट किया है। एंड ओवरऑल सिर्फ इंडिया में 9654 शोस देखने को मिल जाता है। यह मूवी 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है यानी कि बीच में बस कुछ ही समय के फैसला है और तब तक हो सकता है इस फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन थोड़ा और बढ़ जाए और जो टोटल शोस नंबर देखने को मिल रहा है वह भी बड़ सकता है। Vijay’s फैंस का कहना है यह मूवी डे 1 में वर्ल्डवाइड 130 करोड़ का कलेक्शन करेगा।
थालापाठ्य विजय स्टार लियो मूवी 19 अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाला है वर्ल्डवाइड। इस मूवी को डायरेक्ट किया है लोकेश कानागराज ने। इस मूवी के स्टार कास्ट में त्रिशा कृष्णन, संजय दत्त, अरुण सरजा और और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर को देखने को मिलने वाला है। यह एक तमिल लैंग्वेज का थ्रिलर एक्शन फिल्म है जिसको तमिल के अलावा भी तेलुगू, हिंदी, मलयालम एंड कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को प्रोड्यूस्ड किया है ललित कुमार और जगदीश पलानीसेमी ने। म्यूजिक डायरेक्टेड बाय अनिरुद्ध रविचंद्र।
वैसे दोस्तों इस फिल्म को रिलीज होने के 1 दिन बाद रवि तेजा के स्टारर टाइगर नागेश्वर राव नाम के एक तेलुगू फिल्म भी रिलीज होने वाला है। और यह भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाला है जिसको तेलुगु के अलावा भी हिंदी, तमिल, कन्नड़ एंड मलयालम लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। वैसे यह एक रियल स्टोरी पर आधारित होने वाला है और इसके स्टार कास्ट में रवि तेजा के अलावा भी नूपुर सेनन गायत्री रेनू देसाई जॉन अब्राहम करती जिशु सेनगुप्ता जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखने को मिलने वाला है।