जीटीए 6 रिलीज डेट ऑनलाइन पर लीक हो गया है। जीटीए 6 के बारे में बहुत सारे डीटेल्स लीक हो चुका है ऑनलाइन पर जैसे कि इसका प्राइस क्या हो सकता है ट्रेलर कब रिलीज होगा यह गेम कब रिलीज होगा सारे डिटेल्स आ चुका है। अगर आप भी इस पॉपुलर वीडियो गेम के बारे में डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर हम आपको फुल डिटेल्स के साथ बताएंगे कि यह गेम कब तक रिलीज हो सकता है।

आपको पता रहेगा पॉपुलर वीडियो गेम जीटीए व का सक्सेसर होने वाला है यह गेम जीटीए 6। इस गेम को कब रिलीज किया जाएगा उसका एग्जैक्ट रिलीज डेट अभी तक पता नहीं चला है और इस गेम के कंपनी रॉकस्टार गेम्स अभी तक कोई भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है इस गेम के बारे में।
पहले की रिपोर्ट के अनुसार ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 अभी डेवलपमेंट एंड अल्फा स्टेज पर है और अभी यह गेम अंडर डेवलपमेंट मोड पर है तो अभी रिलीज होने में समय लगने वाला है।
GTA 6 release date
बात करें रिलीज डेट की खबर के अनुसार इस गेम को इस गेम को हो सकता है नेक्स्ट ईयर रिलीज किया जाए लेकिन अगर कोई दिक्कत होता है तभी इस गेम को 2025 में रिलीज किया जाएगा ऐसा कहना है रयूमर्स का। बात करें जीटीए 6 की ट्रेलर रिलीज डेट की तो बताया जा रहा है 26 अक्टूबर 2023 को इस गेम के ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
GTA 6 price
बात करें जीटीए 6 की प्राइस क्या हो सकता है? कुछ खबर के अनुसार इस वीडियो गेम का प्राइस $70 से $80 के बीच होने वाला है। और शायद आपको पता रहेगा कि यह गेम नेटफ्लिक्स के अंदर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इस प्राइस के बारे में भी अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है।
वैसे यह गेम भी वॉइस सिटी के ऊपर बेस्ड होने वाला है यानी की 80s के समय के प्लेस को दिखाएगा। यानी कि जो शहर होने वाला है इस गेम के अंदर वह रेट्रो थीम के ऊपर बना हुआ देखने को मिलने वाला है।
कुछ लीक के अनुसार इस बार इस गेम के अंदर आपको फीमेल एंड मेल दो अलग-अलग कैरेक्टर उसे करने के ऑप्शन मिलेगा जिससे आप यह चूज कर पाओगे कि आपको कौन सा कैरेक्टर लेकर खेलना है। और उसे लीक में बताया गया है यहां पर इस फीमेल का नाम लूसिया होने वाला है लेकिन मेल कैरेक्टर का नाम अभी तक अननोन है। क्या आप भी जीटीए 6 का इंतजार कर रहे हैं कमेंट करके बताइए।