Ganapath movie review: क्या टाइगर श्रॉफ लोगों के मन को छू पाया है उसके एक्टिंग से लिए जानते हैं
फाइनली टाइगर श्रॉफ के मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपथ रिलीज हो चुका है थिएटर में। यह मूवी इंडियन फर्स्ट डिस्टोपियन एक्शन फिल्म है। इस मूवी को रिटेन एंड डायरेक्ट किया है विकास बहल ने। मूवी का टोटल बजट करीब 200 करोड़ रूपी है। यह फिल्म बेस्ड करने वाला है फ्यूचर वर्ल्ड के ऊपर।

Ganapath movie review
मूवी के रिव्यू की बात करें तो पहले इसकी स्टोरी लाइन की बात करते हैं यह मूवी गरीब और अमीर के एक दीवारों को दर्शाता है जिसके एक साइड पर गरीब रहता है और दूसरे साइट पर अमीर लोग। इस दीवार को तोड़ने के लिए एक हीरो जन्म लेता है जिसका नाम है गुड्डू या फिर गणपथ। मूवी के अंदर में जो चीज दिखाने की कोशिश किया गया है वह है बॉक्सिंग यानी की इस चैंपियनशिप को जीतने पर ही यह दीवार टूट सकता है। अब क्या हीरो इस दीवार को तोड़ने के लिए अमीर और गरीब के बीच के जो दूरियां है उसको मिटाने के लिए इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप को क्या जीत पाएगा वही देखने के लिए आपको यह मूवी देखना पड़ेगा।
टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग की बात करें तो देखने को मिला है लेकिन मूवी के अंदर सबसे अच्छा एक्टिंग अमिताभ बच्चन के साथ देखने को मिल जाता है मूवी के अंदर अमिताभ बच्चन गरीब के सरदार होते हैं जिसका ओवरऑल अवतार काफी जबरदस्त लगा है लोगों को। मूवी के फीमेल लीड रोल में कृति सनों को देखने को मिल जाता है जिसका नाम मूवी के अंदर जस्सी है। और कृति सनोन का ओवरऑल एक्टिंग परफॉर्मेंस काफी बढ़िया नजर आया है।
इस मूवी के अंदर हीरो एंड हीरोइन के बीच एक खूबसूरत सा लव स्टोरी देखने को मिला है लेकिन मूवी के अंदर जबरदस्ती दो से तीन गाना देखने को मिलता है जो की बिल्कुल भी आपको पसंद नहीं आएगा। इस मूवी में लास्ट में मैन विलन को देखने को मिला है। आना आपको शायद पता रहेगा यह फर्स्ट चैप्टर है तो इसलिए इस मूवी का सेकंड एंड थर्ड पार्ट भी आने वाला है।
बात करें वीएफएक्स की तो इस मूवी के सबसे कमियां इस वीएफएक्स वाले पार्ट्स में देखने को मिलता है। यह एक फ्यूचर बेस्ड मूवी है लेकिन मूवी के अंदर वीएफएक्स के नाम पर काफी कमियां देखने को मिलता है। मूवी में कभी कभार ऐसा ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट देखने को मिला है जो की इजीली हर किसी के आंख में आ जाता है। इसमें काफी पुअर एंड लो क्वालिटी का वीएफएक्स देखने को मिला है। सिर्फ यही नहीं डायलॉग डिलीवरी में भी कभी कर आपको लाग फुल होने वाला है।
ओवरऑल न्यू मूवी काफी लो क्वालिटी का देखने को मिला है तो इस वजह से अब इस मूवी को तो भी देखने जा सकते हैं जब भी आपके पास कोई काम नहीं है तो। मूवी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए SuperGadge को फॉलो करिए।
- डायरेक्टेड बाय – विकास बहल
- गणपथ रिलीज डेट – 20 अक्टूबर 2023
- गणपथ बजट – ₹200 करोड़
रेटिंग – 2.5/5 स्टार