Ganapath collection day 1 – टाइगर श्रॉफ इस बार भी फ्लॉप हो गया!
टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी को रिलीज हुए 2 दिन होने जा रहा है क्योंकि यह मूवी 20 अक्टूबर 2023 में रिलीज हुआ था। और अभी इस मूवी का डे 1 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स और डे 2 की अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स आ चुका है इसके बारे में डिटेल्स में बात करेंगे। गणपथ मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जानने के लिए उत्सुक है तो यह आर्टिकल स्पेशली आपके लिए है।

Ganapath collection day 1
पहले बात करें इस मूवी के फर्स्ट डे की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, गणपत अपने डे 1 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 2.50 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है इंडिया से वह भी नेट कलेक्शन किया है। हिंदी मूवी देवगन में कहीं ना कहीं ओवरऑल वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर 4 से 5 करोड़ के बीच कलेक्शन कर चुका है ऐसा रिपोर्ट्स निकाल कर आया है।
अभी बात करें बेटू की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट प्रेडिक्शन की तो यह मूवी आज यानी कि इस मूवी के फर्स्ट सैटरडे यह 2.36 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकता है ऐसा प्रिडिक्शन किया जा रहा है। यानी की ओवरऑल यह मूवी 2 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से 5 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन कर सकता है ऐसा रिपोर्ट्स कह रहा है। ऐसे आपकी जानकारी के लिए बता दे यह मूवी 200 करोड़ के आसपास बजट के साथ बना है। क्या लग रहा है आपको क्या यह मूवी अपने ओरिजिनल बजट को क्रॉस कर पाएगा कमेंट करके बताइए।
Ganapath day 1 theatre occupancy
बात करें इस मूवी के डे 1 थिएटर ऑक्युपेंसी की तो इस मूवी को हिंदी के अलावा भी तमिल एंड तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन हिंदी को छोड़कर तेलुगू एंड तमिल लैंग्वेज में इस मूवी को कोई भी रिस्पांस नहीं मिला है और उसके वजह शायद आपको पता रहेगा क्योंकि तेलुगू एंड तमिल एरिया में अभी लियो चल रहा है।
बात करें day 1 की हिंदी थिएटर ऑक्युपेंसी की तो यह मूवी ओवरऑल 9.72% की ऑक्युपेंसी लिया है अपने फर्स्ट डे में। बात करें मॉर्निंग शो की 7.42% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है वहीं पर आफ्टरनून सो के टाइम ओवरऑल 9.53% की ऑक्युपेंसी लिया है। इवनिंग शो में 9.49% की ऑक्युपेंसी के साथ देखने को मिल रहा है। और नाइट में यह फिल्म 12.44% की ऑक्युपेंसी के साथ डे 1 खत्म किया है।