News

Fire boltt Ninja Call Pro Plus price पर मिल रहा है बहुत बड़ा ऑफर, यह ऑफर इससे पहले नही देखा होगा अभी देखिए!

फायरबोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्ट वॉच की प्राइस बहुत ही ज्यादा गिरा दिया है तो अगर आप किसी भी स्मार्ट वॉच को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी सबसे बढ़िया टाइम है यह। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल किस सल के थ्रू अभी फायर बोल्ट के निंजा कॉल प्रो प्लस जो कॉलिंग स्मार्ट वॉच है वह सेल पर जा चुका है। स्मार्ट वॉच का प्राइस अभी बहुत ही ज्यादा गिर चुका है जिसके ओरिजिनल प्राइस सुनकर आप भी चौंक जाओगे।

Fireboltt Ninja Call Pro Plus price

Fireboltt Ninja Call Pro Plus Price

निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच की प्रिंस की यह नॉर्मल डे पर ₹2099 का है ये। लेकिन अभी ऑफर के दौरान इसका ओरिजिनल प्राइस पर फिर से लौट आया है यह स्मार्ट वॉच। अभी नवरात्रि फेस्टिवल सेल्फी इस स्मार्ट वॉच का टोटल प्राइस 1099 रुपीस हो चुका है। अगर आप अभी कोई भी स्मार्ट वॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस स्मार्ट वॉच को एक बार चेक जरूर कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं इस स्मार्ट वॉच को आप एक्स्ट्रा कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं यानी की इसमें आपको एक्स्ट्रा कैशबैक का ऑप्शन भी अवेलेबल देखने को मिलने वाला है।

और सबसे अच्छी बात यह है यह ऑफर अभी अमेजॉन के अलावा भी फायरबोल्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पर मतलब हर एक जगह पर सिम प्राइस के साथ अवेलेबल है तो आप जिस भी प्लेटफार्म से चाहो इस स्मार्ट वॉच को खरीद सकते हो।

Fireboltt Ninja Call Pro Plus

Fire boltt Ninja Call Pro Plus Specifications

फायरबोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन की बात किया जाए तो इसमें आपको 1.83 इंच की एचडी डिस्प्ले अवेलेबल देखने को मिल जाता है। इसके अलावा भी 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड एस spo2 मॉनिटरिंग स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर्स अवेलेबल देखने को मिल जाता है।

यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर स्मार्ट वॉच है तो अब इस स्मार्ट वॉच के थ्रू किसी भी कॉल का आंसर दे सकते हैं। स्मार्ट वॉच में आपको ए वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इनबिल्ट गेम अवेलेबल देखने को मिलता है तो आप इस स्मार्ट वॉच को जब खरीदोगे तब भी आपको इसमें थ्री गेम पहले से इंस्टॉल हुए देखने को मिल जाएगा।

इसमें आपको ip67 की वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट देखने को मिल जाता है। स्मार्ट हेल्थ असिस्टेंट नाम के फीचर्स भी अवेलेबल है जिसमें spo2 मॉनिटरिंग हार्ट रेट ट्रैकिंग स्लिप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स अवेलेबल है। इसमें आपको स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर्स अवेलेबल देखने को मिलता है इसके थ्रू आप अपने स्मार्टफोन के हर एक नोटिफिकेशन को मॉनिटर कर सकते हैं। स्मार्ट वॉच के थ्रू कैमरा कंट्रोल म्यूजिक कंट्रोल वेदर अपडेट्स रिमाइंडर सेट फीमेल हेल्थ केयर जैसी एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

स्मार्ट वॉच की ओरिजिनल बैटरी परफॉर्मेंस मिल जाएगा यानी कि आप अगर इस स्मार्ट वॉच को कभी कबार उसे करते हैं तो यह 15 डेज तक बैटरी बैकअप देने वाला है लेकिन अगर वहीं पर इस वॉच को नॉर्मल उसे करते हो तो 6 डे तक बैटरी बैकअप देने वाला है। इस स्मार्ट वॉच में आपको पांच अलग-अलग कलर अवेलेबल देखने को मिल जाता है। इस कलर ऑप्शन में ब्लैक ब्लू गोल्ड ब्लैक ग्रे एंड पिंक जैसे कलर अवेलेबल है।

इस स्मार्टवॉच में जैसे बहुत सारे पॉजिटिव प्वाइंट है वैसे ही नेगेटिव पॉइंट भी अवेलेबल है। जैसे कि आप इस स्मार्ट वॉच को अपने हेल्थ मॉनिटर करने के लिए बिल्कुल भी इस स्मार्ट वॉच के ऊपर डिपेंड नहीं कर सकते। कंपनी के दिए गए बैटरी इनफॉरमेशन के अनुसार यह स्मार्ट वॉच रियल लाइफ में उतना भी बढ़िया बैकअप नहीं देगा।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker